सेवा का इतिहास एवं विकास यह सेवा मूलतः म.प्र. वित्त एवं लेखा सेवा का अंग रही है जिसकी स्थापना 1965 में हुई थी। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के उपरांत, वर्ष 2004 में राज्य वित्त सेवा कैडर का गठन किया गया जिसमें प्रारंभ में 104 पद स्वीकृत थे। वर्तमान में यह संख्या बढ़कर 388 पदों तक पहुँच चुकी है।